मंगल दोष पूजा उज्जैन (Mangal Dosh Puja Ujjain) में करवाना अत्यंत फलदायी होता है और उसमे भी अगर गुरु जी आशीर्वाद साथ हो तो अतयंत शुभ है, गुरु जी ने वर्षो अपने पिता जी के साथ इस विषय पर अन्वेषण किया और इस समस्या का समाधान भी खोज लिया है, मंगल दोष का कुंडली में होना वास्तव में किसी व्यक्ति का दोष नहीं है, ये तो उसके हाथ में ही नहीं होता है की वो कब जन्म लेगा यानि की जन्म का दिन, स्थान, दिनांक, और परिस्थति साथ ही उसके हाथ में ये भी नहीं होता की उस समय ब्रह्माण्ड में घूमते हुए गृह किस स्थिति में है, लेकिन ग्रहो की कुछ ऐसी दशा होता है जिसमे जन्मे व्यक्ति को मंगल दोष उसकी कुंडली में प्राप्त होता है, और इसका परिणाम होता है या तो विवाह में देरी या फिर वैवाहिक जीवन में अनबन, गुरु जी से तत्काल संपर्क करके उज्जैन में मंगल दोष निवारण के लिए मंगल नाथ मंदिर में मंगल भात पूजन करवाए।